नवरात्रि में मातारानी को करना है प्रसन्न तो दान करे ये चीजे

चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के चलते पूरा माहौल भक्ति में नजर आ रहा है.

कठिन व्रत पूरे विधि विधान से पूजा आराधना (Worship) कर भक्तों मां को प्रसन्न करने की कोशिश में जुटे हुए हैं

अगर आप आपके घर में सुख, संपत्ति, प्रेम और वृद्धि रहे, तो आप ये पांच चीजें दान कर सकते हैं.

अष्टमी या नवमी के दिन कन्या भोज करवाने के बाद आप कन्याओं को भी लाल चूड़ी पहना सकते हैं, इससे माता रानी बहुत प्रसन्न होती हैं.

गरीबों या ब्राह्मणों को केला दान करने से घर में बरकत आती है और सुख समृद्धि बनी रहती है.

नवरात्रि में छोटी-छोटी कन्याओं को नई चुनरी या वस्त्र दान करने से दुख और दरिद्रता,रोग दोष दूर होता है,

किसी असहाय बच्चे की शिक्षा के क्षेत्र में मदद करने से आपके जीवन में कभी दुख नहीं आता और मां लक्ष्मी और सरस्वती मां का आशीर्वाद आप पर बना रहता है.

कई मशक्कत के बाद भी प्रमोशन या नहीं नौकरी नहीं मिल रही, तो चैत्र नवरात्रि में शुक्रवार के दिन चार इलायची कोई हरे कपड़े में बांध लें,

भगवान को किस बर्तन में भोग लगाना चाहिए