हनुमानजी के भक्त भूल कर भी न करें 5 पांच काम, माने गए हैं अशुभ

शास्त्रों में मंगलवार को कल्याणकारी दिन माना गया है। इस दिन हनुमानजी के भक्त उनकी विशेष पूजा अर्चना करते है।

हनुमानजी को परम रामभक्त, बाल ब्रह्मचारी तथा कलियुग का साक्षात जागृत देव बताया गया है। 

बजरंग बली के भक्तों को अपने जीवन में भूल से भी अंडा, मांस, मछली, मदिरा या किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए।

उनकी साधना तथा पूजा करने वाले भक्तों को कभी किसी दूसरे का अपमान नहीं करना चाहिए, विशेषकर भिखारी, गरीब, रोगी, अपाहिज और बुजुर्गों का।

हनुमानजी के भक्तों को भूल कर भी भगवान राम तथा भगवान शिव की अपमान नहीं करना चाहिए। ऐसा करना पतन का कारण भी बन सकता है।

उनके भक्तों को पूर्ण रूप से गृहस्थ ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए तथा अपनी पत्नी के अतिरिक्त अन्य सभी महिलाओं में माता, बहन तथा बेटी की भावना रखनी चाहिए।

हनुमानजी के भक्तों को कभी भी किसी दूसरे देवता की निंदा नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से हनुमानजी नाराज हो सकते हैं।

जानिए,महालक्ष्मी व्रत करने के महत्वपूर्ण नियम